माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, भवन परिसर में लगेगी एस्केलेटर

नई दिल्ली | माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां वैष्णोदेवी भवन परिसर में श्रद्धालुओं को खड़ी सीढ़ियों से बहुत जल्द निजात मिलने जा रही है क्योंकि श्राइन बोर्ड ने मां वैष्णो देवी भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में एस्केलेटर यानी कि स्वचालित सीढ़ियां लगाने का फैसला लिया है.

Vaishno Devi Mandir

कठिन चढ़ाई से मिलेगी राहत

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के इस फैसले से भवन परिसर से गौरी भवन क्षेत्र या फिर पारंपरिक मार्ग से आवागमन को लेकर श्रद्धालुओं को करीब 425 सीढ़ियां अब नहीं चढ़नी पड़ेगी और श्रद्धालुओं को इस कठिन चढ़ाई से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

गौरतलब है कि मां वैष्णो देवी भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ठहराव को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा गौरी भवन, वैष्णव भवन के साथ ही 12 हट का निर्माण किया गया है. इस महत्वपूर्ण क्षेत्र से भवन की दूरी करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक है.

425 सीढ़ियों की चढ़ाई से मिलेगा छुटकारा

दूसरी ओर, पारंपरिक मार्ग से भवन जाने वाले श्रद्धालु हो या फिर हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल कर भवन पहुंचने वाले श्रद्धालु इन सभी को भवन परिसर के मार्केट तक पहुंचने को लेकर ना चाहते हुए भी 425 सीढ़ियों का इस्तेमाल आवागमन के लिए करना पड़ रहा है. इसको लेकर श्रद्धालु लगातार परेशानी झेल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  बड़ी खुशखबरी: ITI धारकों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका, 6 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

श्रद्धालुओं को होगा फायदा

श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अत्याधुनिक एस्केलेटर द्वारा जाने की स्वचालित सीढ़ियां लगाने को लेकर योजना को अंतिम रूप दे दिया है जिसको लेकर टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो श्रद्धालुओं को एक साल के भीतर इस आधुनिक सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit