आम के भाव बिक रहा है टमाटर, अन्य सब्जियां भी हुई महंगी, जानें क्या है वजह

सिरसा | हरियाणा में आसमान छूती सब्जियों की कीमत आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है. टमाटर बाजार में आम की बराबरी पर रहा है. बाजार में आम व टमाटर 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. बता दें कि यही टमाटर एक सप्ताह पहले तक 40 रुपए प्रति किलो मिल रहा था. वहीं मौसम सुहावना होने से नींबू का भाव लुढ़क कर 80 रुपए प्रति किलो पर आ गया है. जबकि बाकी सब्जियों के भाव में 30 से 50 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिल रहा है.

Thele Wala

 बढ़ सकते हैं भाव

समय से पहले प्री मानसून की बारिश से सब्जियां महंगी हो गई है. लोकल क्षेत्रों से भी सब्जियों की आवक कम हो गई है. सब्जी विक्रेता ने बताया कि लोकल स्तर पर मंडियों में टमाटर नहीं आ रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से मंडियों में टमाटर की आवक हो रही है जिसके चलते टमाटर का भाव बढ़ गया है. अभी आगे शादियों का सीजन शुरू हो रहा है तो ऐसे में डिमांड बढ़ने से निश्चित तौर पर रेट और बढ़ने की पूरी संभावना नजर आ रही है.

वहीं प्री- मानसून की बारिश होने से सब्जियां खराब हो रही है. प्याज के पत्ते उतर रहे हैं जबकि आलू समेत दूसरी सब्जियां कोल्ड स्टोरेज से आ रही है. यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के भाव में तेजी दर्ज हो रही है और आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

सब्जियों के भाव   (प्रति किलो)

  • नींबू            80
  • टमाटर        70
  • हरी मिर्च       40
  • आलू           20
  • प्याज           15
  • शिमलामिर्च     50
  • भिंडी            45
  • करेला          60
  • ग्वारफली       60
  • बैंगन            35
  • टिंडा           50
  • फूलगोभी      70
  • लौकी            40
  • कद्दू             20
  • पेठा           20

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!