सिरसा रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बातें; यहाँ पढ़े डिटेल्स

सिरसा | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सिरसा में भाजपा की ‘गौरवशाली भारत रैली’ को संबोधित किया. उनके साथ मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देश पर जब भी कोई संकट आया है, पंजाब और हरियाणा की धरती ने देश के लिए बलिदान दिया है. शाह ने कहा कि हरियाणा की माताओं ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं.

AMIT SHAH

शाह ने हरियाणा सरकार की तारीफ की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हरियाणा और राज्य सरकार की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलों में जब भी कोई पदक होता है तो हर तीसरा खिलाड़ी हरियाणा का होता है. उन्होंने कहा, ”मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से खिलाड़ियों और खेलों के प्रोत्साहन के बारे में बात की, तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़े दिल से खेल और खिलाड़ियों के लिए काम किया.”

अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना लेकर आए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ. हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है. देश के 50 प्रतिशत वाहन हरियाणा में बनते हैं और हरियाणा विकास दर में अभूतपूर्व वृद्धि कर रहा है.

गेहूं धान की खरीद पर घेरा

गेहूं और धान की खरीद के मुद्दे पर अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, “मैं भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देता हूं कि वह हिसाब लेकर आएं कि सबसे ज्यादा गेहूं और धान किसने खरीदा. मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा खरीदा है.

सरकार आतंकियों का दे रही जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि नौ साल पहले दुश्मन जवानों के सिर काट लेते थे, उनका अपमान करते थे और सोनिया और पीएम मनमोहन खामोश रहते थे. मोदी के निर्देश पर सेना ने 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. कांग्रेस ने कोरोना पर भी राजनीति की. राहुल गांधी ने मोदी को बताया टीका और फिर खुद राहुल बाबा ने रात के अंधेरे में टीका लगवाया.

हुड्डा पर जमकर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हुड्डा दरबारियों की सरकार, दामादों की सरकार और सौदागरों की सरकार हुड्डा सरकार थ्रीडी सरकार थी. मनोहर लाल ने तीनों को खत्म कर दिया. शाह ने कहा कि पहले सीएम रोहतक के अलावा किसी की चिंता नहीं करते थे. मनोहर लाल ने मोदी की योजनाओं को पूरी तरह लागू किया है. शाह ने भूपेंद्र हुड्डा से भी पूछताछ की. उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को क्या मिला.

शाह ने आगे कहा कि आज देश में अगर दो गाड़ियां बनती हैं तो एक गाड़ी हरियाणा से बनती है. किसानों के लिए चौधरी देवीलाल के सपने थे और किसी ने पूरे नहीं किए लेकिन मोदी जी ने किए. पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि पूरा देश नशामुक्त हो. इसकी शुरुआत हरियाणा से हुई है.

गडकरी, अनुराग और राजनाथ करेंगे रैलियां

गृह मंत्री की सिरसा रैली के बाद हरियाणा में तीन और बड़ी रैलियां होनी हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोनीपत में, अनुराग ठाकुर करनाल में और राजनाथ सिंह अंबाला में लोकसभा स्तर की रैलियां करेंगे. शाह की सिरसा रैली के बाद इन सभी रैलियों को लेकर कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ प्रदर्शन करेंगे और सिरसा की रैली में मिशन 2024 को लेकर जो मंत्र शाह देंगे, उसी पर आगे बढ़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!