सोनीपत में भूख से हुई मौत, बॉडी से आने लगी बदबू तो हुआ मामले का खुलासा

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत की पुरानी गुड़ मंडी इलाके में एक घर से दुर्गंध आने के बाद ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां रहने वाले बुजुर्ग का शव सड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत भूख के कारण हुई है. वहीं उसकी पत्नी भी घर में बेहद खराब हालत में मिली. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Police

9 साल पहले हुई थी बेटे की मौत

पड़ोसियों की मानें तो 85 साल के राम निवास और उनकी पत्नी सरला के बेटे की 9 साल पहले मौत हो गई थी. तभी से उनकी बहू और उनकी पोती, बुजुर्ग दंपत्ति अलग रहने लगे. बुजुर्ग दंपत्ति लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं मृतक बुजुर्ग की पत्नी की भी हालत बेहद खराब पाई गई.

जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तभी वृद्ध दंपत्ति के घर से दुर्गंध आने लगी. इसके बाद लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तब मामला प्रकाश में आया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत बीमारी और भूख-प्यास से हुई है. वहीं, सरला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने राम निवास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया, फिर बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

पुलिस को मिला कंकाल

मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से दुर्गंध आ रही है, मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग मरा हुआ मिला. महिला की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!