सोनीपत स्थित भिगान टोल प्लाजा पर बढ़ी टोल दरें, यहां देखें नई रेट लिस्ट

सोनीपत | चौतरफा महंगाई की मार के बीच वाहन चालकों को अब NH- 44 से गुजरने पर अपनी जेब और ढीली करनी होगी. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सोनीपत जिले के भिगान स्थित टोल प्लाजा पर टोल दरों में वृद्धि कर दी है. वाहन चालकों को यहां अब 15 से लेकर 60 रुपए अतिरिक्त टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा. नई दरें रात 12 बजे से लागू हो गई है.

TOLL

मासिक पास भी महंगा

भिगान स्थित टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोतरी का असर मासिक पास पर भी देखने को मिलेगा. पहले जहां निजी कार के मासिक पास के लिए 3,220 रुपए देने पड़ते थे तो वहीं अब 3,670 रूपए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा 15 km के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों की कार व छोटे वाहनों का पास 315 रूपए में बनता था लेकिन अब 330 रूपए का भुगतान करना होगा.

टोल प्लाजा पर नई दरें

वाहन श्रेणी पहले-अब (एकतरफ) पहले-अब (आना-जाना) पहले-अब (मासिक पास)
कार/जीप/वैन (लाइट कमर्शियल) 95-110 145-165 3220-3670
वाहन/मिनी बस 155-180 235-265 5200-5930
बस/ट्रक 2 एक्सल 325-375 490-560 10900-12430
3 एक्सल कमर्शियल 355-405 535-610 11890-13560
वाहन- 4 से 6 एक्सल (हेवी कंस्ट्रक्शन) 510-585 770-875 17090-19490
6 से अधिक एक्सल (ओवरसाइज वाहन) 625-710 935-1070 20805-23725

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!