एक्टर दीप सिद्धू के हादसे की वजह आई सामने, मंगेतर रीना रॉय ने दी पुलिस को जानकारी

सोनीपत । सड़क दुघर्टना में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत को लेकर उसकी मंगेतर रीना रॉय ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. बता दें कि दुर्घटना के वक्त रीना रॉय दीप सिद्धू के साथ ही गाड़ी में मौजूद थी. फिलहाल रीना रॉय को उसके परिचित खरखौदा सीएचसी से दूसरे अस्पताल लेकर गए हैं. उनकी हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है. मंगलवार की रात दुर्घटना कैसे घटी, इस बारे में रीना रॉय ने पुलिस को जानकारी दी है.

deep

डीएसपी विपिन कादयान को दी जानकारी में रीना रॉय ने बताया कि हमारी गाड़ी के आगे चल रहे ट्राला के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते हमारी गाड़ी ट्राले से जा टकराई. दुर्घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ट्राला चालक की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू के भाई की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं दीप सिद्धू के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई गई है. बता दें कि एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात केएमपी हाइवे पर एक सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गई.

मुक्तसर में हुआ था जन्म

एक्टर दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिलें में साल 1984 में हुआ था. दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. साल 2015 में उनकी पहली फिल्म रमता जोगी रिलीज हुई थी लेकिन बतौर एक्टर उनकी पहचान साल 2018 में आई फिल्म जोरा दस नंबरियां से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने खूब सराहा था.

वहीं एक्टर दीप सिद्धू की अचानक हुई मौत पर पंजाब के राजनैतिक दलों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में भगवान परिजनों को हिम्मत दें, हम सब उनके साथ खड़े हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी दीप सिद्धू की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!