हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, फेज 4 में सोनीपत के कुंडली तक आएगी मेट्रो

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मेट्रो विस्तार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दिल्ली मेट्रो के विस्तार में चौथे चरण के तहत, 3 कॉरिडोर को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ओएसडी जयदीप ने बताया कि 3 में से 2 कॉरिडोर की मंजूरी प्रकिया अंतिम चरण में है जबकि एक का हरियाणा के कुंडली तक विस्तार होना है. इसलिए उसकी DPR दोबारा से तैयार की जाएगी.

Metro Rail Image

अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में पहुंचे जयदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो Phase- 4 के तहत 104 km के नेटवर्क वाले कुल छह कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. अभी तक 6 में से 65.10 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर तुगलकाबाद से एयरोसिटी, मुकुंदपुर से मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम को मंजूरी मिली है. तीनों कॉरिडोर पर काम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि तुगलकाबाद से एयरोसिटी व मुकुंदपुर से मौजपुर कॉरिडोर पर मेट्रो पिलर के साथ पहली बार फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है. शेष तीन कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ व रिठाला- बवाना- नरेला को मंजूरी नहीं मिली है. 3 में से 2 कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक व इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ की मंजूरी प्रक्रिया अपने शुरुआती दौर में हैं.

इन कॉरिडोर पर चल रहा काम

जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम

28.92 किलोमीटर, 22 स्टेशन- 2025 में पूरा करने का लक्ष्य

एयरोसिटी से तुगलकाबाद

23.62 किलोमीटर, 16 स्टेशन- 2025 में पूरा करने का लक्ष्य 

मुकुंदपुर से मौजपुर

12.55 किलोमीटर, 08 स्टेशन- सितंबर 2024  तक पूरा होने की उम्मीद

फिलहाल किस रूट पर क्या स्थिति

रिठाला- बवाना- नरेला

21.73 किलोमीटर, 15 स्टेशन- कुंडली तक विस्तार के लिए फिर से DPR तैयार की जाएगी.

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ

12.58 किलोमीटर, 10 स्टेशन- मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है.

लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक

7.96 किलोमीटर, 6 स्टेशन- मंजूरी अंतिम चरण में है.

हरियाणा के कुंडली तक आएगी मेट्रो

रिठाला- बवाना- नरेला कॉरिडोर का विस्तार कुंडली तक किए जाने से हरियाणा के एक और शहर तक मेट्रो का संचालन होगा. पहले इस कॉरिडोर पर लागत कम करने के लिए मेट्रो लाइट चलाने की योजना बनाई गई थी और उसकी DPR भी लगभग तैयार हो गई थी लेकिन बाद में वहां नरेला सब सिटी बसाने की योजना को देखते हुए फिर से सामान्य मेट्रो बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. अब फिर विस्तार के फैसले से इसकी मंजूरी का इंतजार लंबा होगा. मेट्रो Phase- 4 के तीनों कॉरिडोर 2019 से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.

इन इलाकों के लोगों का सफर होगा आसान

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के बनने से पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान, इंद्रलोक, दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, नबी करीम, LNJP अस्पताल के आसपास सटे घनी आबादी वाले इलाके भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक कॉरिडोर के बनने से सिल्वर लाइन की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से नोएडा) के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी. फरीदाबाद के लोगों की मेट्रो से सीधे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी. इसके अलावा, शेख सराय, जीके 1, एंण्डूजगंज, पुष्प विहार व साकेत G ब्लॉक की मेट्रो से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!