पराठों के लिए देशभर में मशहूर मुरथल के ढाबों पर देह-व्यापार की इनसाइड स्टोरी, पढ़ें

सोनीपत । अपने पराठों के स्वाद के लिए मुरथल (सोनीपत) के ढाबे देश-विदेश में मशहूर है. कई ढाबों पर देह- व्यापार और जुएं का अवैध धंधा पकड़े जाने के बाद मुरथल के ढाबों को अपनी इज्जत वापस पटरी पर लाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. अवैध धंधे में पकड़े गए ढाबे लोकप्रियता के मामले में हालांकि इतने प्रचलित नहीं थें लेकिन इनकी वजह से मुरथल के नामी- गिरामी ढाबों के संचालकों को बदनामी का डर सता रहा है. ढाबा एसोसिएशन अब इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए योजना बनाने पर रणनीति तैयार कर रहा है.

murthal dabhe sex racket news
मुरथल की पहचान यहां के ढाबों से

जन्मदिन व पार्टी के विशेष मौकों पर लोग यहां परांठे का स्वाद चखने आते हैं. यहां तक की दिल्ली आने जाने वाले विदेशी भी पराठों का स्वाद चखे बिना आगे नहीं बढ़ते हैं. जीटी रोड़ से गुजरने वाले अफसर से लेकर आम आदमी तक हर कोई इन पराठों के स्वाद का मजा उठाना नहीं भूलता है. कुछ महीनों पहले पुलिस को ढाबों पर जुआं, देह व्यापार जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिलती है.

अब सीएम फ्लाइंग की छापामारी के बाद ढाबा संचालकों के सामने परांठा नगरी की प्रतिष्ठा बचाने का सवाल खड़ा हो गया है. नामचीन ढाबा मालिकों को अब सबसे बड़ी चिंता यह सता रही है कि कही बदनामी के डर से कारोबार प्रभावित ना हों जाएं. कुछ ढाबा संचालकों की गैरकानूनी हरकतों का अंजाम पूरी ढाबा इंडस्ट्री को भुगतना पड़ सकता है.

ढाबा एसोसिएशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त ढाबा संचालकों की पहचान करके उन पर कानूनी कार्रवाई करवाने की है. दरअसल पुलिस भी अवैध धंधे में शामिल ढाबा संचालकों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही थी. सूत्रों की मानें तो पुलिस के लिए गैरकानूनी गतिविधियां करने वाले आमदनी का जरिया बनें हुए थे. एसपी ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

देवेन्द्र कादियान (एमडी मन्नत ग्रुप ऑफ ढाबा) के मुताबिक हमने कई बार पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ ढाबों पर देह-व्यापार और जुएं जैसे गैरकानूनी खेल हो रहें हैं लेकिन पुलिस अफसरों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसके बाद हमने मुरथल ढाबों की प्रतिष्ठा बचाएं रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. सीएम फ्लाइंग की इस कार्यवाही के बाद हमारी एसोसिएशन ने छवि बचाने की पहल शुरू की है. आगे से ढाबों पर गैरकानूनी गतिविधियों को नहीं होने दिया जाएगा और अवैध ढाबों को बंद करवाया जाएगा.

अमरीक सिंह (एमडी सुखदेव ढाबा) का कहना है कि कुछ लोगों की ओछी हरकतों से दशकों से बनाई गई ढाबों की छवि पर बदनुमा दाग लगा है. इसके लिए हमने ढाबा एसोसिएशन की बैठक आयोजित की. आगे से पुलिस व प्रशासन के साथ एसोसिएशन भी लगातार निगरानी करेगी और अवैध धंधा चलाने वालों को बेनकाब किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!