पिता की हत्या का बदला, आरोपी को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोलियां

खरखौदा । हरियाणा में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में आएं दिन आपसी रंजिश के चलते मर्डर, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओं के सैकड़ों मुकदमे पुलिस थानों में दर्ज हो रहे हैं. ताज़ा मामला सोनीपत जिले के गांव जटोला से हैं जहां पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने साथी व परिजनों के साथ मिलकर युवक पर तेजधार हथियारों व गोलियां बरसाकर मर्डर कर दिया.

हमले के वक्त युवक अपने घर के पास ही बैठा हुआ था. जान बचाने के लिए युवक खेतों की तरफ दौड़ा लेकिन उसे खेत में ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर चार हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Firing

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जटोला निवासी 30 वर्षीय अमित दोपहर बाद घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक दुकान के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान बाइक पर आए हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी. एक गोली लगते ही अमित जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागा लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए लगातार गोलीबारी की और धारदार हथियार से भी अमित पर वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार टीम के साथ वारदात वाली जगह पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी विवेक मलिक व डीएसपी रविन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. फोन करके एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस व एसएफएल की टीम ने मौके पर मुआयना कर जरुरी साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मृतक अमित के पिता जगबीर के बयान पर गांव के ही अर्जित,साथी सोनू , अंकल नवीन व दादा कृष्ण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राकेश की हत्या का आरोप था अमित पर

मृतक अमित पर परिवार के ही राकेश की हत्या का आरोप था. यह हत्या नाजायज प्रेम संबंधों को लेकर की गई थी. राकेश की लाश 28 सितंबर 2018 को पश्चिमी यमुना लिंक नहर के पास मिली थी. उसकी बाइक भी पास ही पड़ी मिली थी. राकेश बवाना दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सड़क हादसा बताया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गला दबाकर हत्या की गई है. जिस पर राकेश के पिता ओमप्रकाश ने इस हत्या के लिए अपनी पुत्रवधू, अमित व उसके एक साथी को कसूरवार ठहराया था.

पुलिस की जांच- पड़ताल में सामने आया कि अमित व दीपक राकेश को उसकी कंपनी से साथ लेकर आएं और शराब पिलाने के बाद परने से गला दबाकर हत्या कर दी थी. बाद में हादसा साबित करने के लिए राकेश के शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राकेश की पत्नी, अमित व दीपक को गिरफ्तार किया था. फिलहाल ये तीनों आरोपी पिछले आठ महीने से जमानत पर रिहा थे. अब अमित के मर्डर केस में राकेश के पुत्र अर्जित को भी आरोपित बताया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!