टोक्यो में इतिहास रचने वाली महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 बेटियां, भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक पदक से एक जीत दूर

नई दिल्ली । आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला टीम के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद जुबां पर बस एक ही वाक्य आ रहा है, म्हारी छोरियां छोरो से कम है के. भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद पूरा देश भारत की उन बेटियों पर गर्व कर रहा है. 41 साल में पहली बार सेमी फाइनल में प्रवेश कर महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है.

INDIAN HOCKEY TEAM NEWS

आज जापान की राजधानी टोक्यो में तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच हॉकी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच से पहले सभी खेल प्रशंसकों का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना भारत के लिए आसान नहीं रहेगा. लेकिन देश की इन बेटियों के बुलंद हौसलों के सामने कहा टिकती ऑस्ट्रेलिया की टीम. भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1-0 से हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही रच दिया इतिहास.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गुरजीत कौर ने निर्णायक गोल किया. जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने लगातार अच्छा बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को गोल दागने का मौका ही नहीं दिया. जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. साथ ही एक और अच्छी खबर यह है कि भारतीय पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.

हरियाणा की बेटियों का कमाल

खेलों में भारत की ओर से ऐतिहासिक प्रदर्शन हो और हरियाणा के खिलाड़ियों का उसमें योगदान ना हो ऐसा हो नहीं सकता. इस बार ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय महिला हॉकी दल में अकेले नौ खिलाड़ी हरियाणा से है. हरियाणा की बेटियों का अब तक टोक्यो ओलंपिक के सफर में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. टोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गई महिला हॉकी टीम में सोनीपत जिले से मोनिका मलिक, नेहा गोयल, निशा और कुरुक्षेत्र से रानी रामपाल, नवजोत कौर, नवनीत कौर व हिसार से शर्मिला, उदिता और सिरसा से सविता पूनिया शामिल है.

टोक्यो ओलंपिक के महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार जीत के बाद आम से लेकर खास सभी लोगों द्वारा इन बेटियों को बधाइयां और आगामी सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “म्हारी छोरियां छोरो से कम है के. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 बेटियां हैं. वंदन अभिनंदन.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!