WTC फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की टीम में अजिंक्य रहाणे का नाम, सूर्यकुमार यादव लेफ्ट आउट

स्पोर्ट्स डेस्क | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वहीं, इस बार टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया गया. बता दें रहाणे ने 82 टेस्ट मैच खेले हैं और आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल खेले थे. आईपीएल में अजिंक्य रहाणे के अच्छे प्रदर्शन करने के बाद के कारण टीम में शामिल किया गया है.

Ajinkya Rahane 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और इशान किशन को शामिल नहीं किया गया है जबकि श्रेयस अय्यर चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होेगे.

हाल ही में अय्यर के चोटिल होने की वजह से चयन समिति ने अनुभवी रहाणे को वापस बुलाने का फैसला किया. बता दें अबतक रहाणे ने 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं. वहीं, वर्तमान में लीग में शीर्ष स्कोररों की सूची में तीसरे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!