ट्विटर पर ट्रेंड हुआ चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर ट्वीट, जानिए फैंस की नाराजगी की क्या है वज़ह

खेल जगत । आई पी एल 2022 के लिए बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑडिशन का आयोजन किया गया. जिसमें इस बार कुल 204 खिलाड़ियों पर 551.70 करोड रुपए खर्च किए गए. हालांकि आईपीएल मेगा ऑडिशन 2022 के बाद अगले दिन ट्विटर पर #Boycott_ChennaiSuperKings’ अचानक से काफी ट्रेन कर रहा है.

IPL 2021 NEWS HINDI

बता दे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फैंस की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. इसके बावजूद भी आईपीएल 2022 से पहले ऐसा क्या हुआ? की फैंस सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग का #Boycott_ChennaiSuperKings’ के साथ जमकर विरोध कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक इस बार फैंस श्रीलंका के युवा गेंदबाज महिश थीकशाना को लेकर चेन्नई सुपर किंग से नाराज हैं. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग ने इस बार 20 लाख रुपए वाले गेंदबाज महिश थीकशाना को 70 लाख रुपए में खरीदा है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग फ्रेंचाइजी के इस फैसले कई फैंस नाराज है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर दक्षिण भारत और गेंदबाज महिश थीकशाना को लेकर चेन्नई सुपर किंग बॉयकॉट करने की बात कर रहे है.

इसी के साथ कुछ बातें ऐसी भी सामने आ रही है जिसमें गेंदबाज महिश थीकशाना को सिंहली पृष्ठभूमि वाला श्रीलंकाई कहा जा रहा है. ऐसे में कुछ यूजर का कहना है कि तमिलों की स्वामित्व वाली आईपीएल टीम में श्रीलंका के गेंदबाज महिश थीकशाना को जगह नहीं मिलनी चाहिए.
सिंहली खिलाड़ी के चेन्नई सुपर किंग में शामिल होने से तमिल काफी नाराज हैं.

माना जाता है कि श्रीलंका की सिंहली सैनिकों ने 2019 में तमिलों पर अत्याचार किया था. यही कारण है कि आईपीएल ऑडिशन 2022 खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग टीम का टि्वटर हैंडल पर श्रीलंका के युवा गेंदबाज महिश थीकशाना को लेकर वीडियो पर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. जिसके बाद ट्विटर पर #Boycott_ChennaiSuperKings’ ट्रेंड हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!