ICC Cricket World Cup: 9 मैचो के शेड्यूल में किया गया बदलाव, 15 अक्टूबर की बजाय अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, ICC Cricket World Cup 2023 | इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होने वाला है. ICC की तरफ से कुछ समय पहले मैंचो का शेड्यूल भी जारी किया गया था. अब आईसीसी की तरफ से कुछ मैचो के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इसी संबंध में आईसीसी की तरफ से नया शेड्यूल भी जारी किया गया है. बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कुल 9 मैंचो का शेड्यूल चेंज किया गया.

World Cup Cricket Match

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. पहले यह मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को आयोजित होना था, परंतु अब यह मुकाबला 1 दिन पहले यानी कि 14 अक्टूबर को होगा.

14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच

इस मैच के साथ- साथ अन्य आठ मैंचो के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी को काफी इंतजार रहता है. 14 अक्टूबर को यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार 14 अक्टूबर से स्थानांतरित कर दिया गया है, अब यह मुकाबला 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी प्रकार अन्य मैंचो के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. अबकी बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करता हुआ नजर आएगा.

आईसीसी ने जारी किया नया शेड्यूल

10 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच
10 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच
12 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच
13 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच
14 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मैच
15 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच
11 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच
11 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच
12 नवंबर इंडिया बनाम नीदरलैंड मैच

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!