Ind Vs Aus First ODI: रोहित की जगह हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी, जानें पॉसिबल प्लेइंग 11

स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Aus First ODI | आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें उस आज इस मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान होंगे. वहीं, बाकी 2 मैचों में कप्तानी रोहित ही करेंगे.

Hardik Pandya

3 साल बात भारत- ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान में आमने सामने होंगी. इस मैच के साथ भारतीय टीम के नजरें साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर होगी. साल 2020 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम साथ नजर आई थी तो ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से मैच जीत लिया था.

इस वनडे मैचों में शुभमन ने तीन शतक लगाए

इस साल भारतीय टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर शानदार शुरुआत की है. इन छह वनडे मैचों में शुभमन गिल ने तीन शतक और 567 रन बनाए है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्नर और एगर टीम में शामिल

इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ अपनी टीम को लीड करते नजर आएंगे. बता दें इस बार कमिंस और जोश हेजलवुड इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं लेकिन डेविड वार्नर और हरफनमौला एश्टन एगर टीम से जुड़ गए है.

पिच कैसे देखने को मिलेगी

बात अगर वानखेड़े की पिच की करें तो ये आमतौर पर सपाट होती है, जो ओस पड़ने के बाद बल्लेबाजी के लिए और भी बेहतर हो जाती है. इस पिच पर हर बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, एश्टन एगर.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!