World Cup 2023 मे विनर पर होंगी पैसों की बरसात, विनर को मिलेंगे करोड़ो रुपये; देखे प्राइज मनी

स्पोर्ट्स डेस्क | वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच खेला जाना है. 20 साल बाद ऐसा होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया फिर से वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. बता दे साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम के पास अब 20 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का शानदार मौका है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़े -  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, 2 साल बाद टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी

Cricket Match

विनर को मिलेंगे करोड़ो रुपये

अभी तक भारत ने जितने भी मुकाबले खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है. वैसे, शुरुआत के कुछ मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. फाइनल जीतने वाली टीम पर आईसीसी की तरफ से पैसों की बारिश की जाएगी.

यह भी पढ़े -  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, 2 साल बाद टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी

जैसा कि आपको पता है कि जब यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था, उससे पहले ही प्राइस मनी को लेकर भी घोषणा कर दी गई थी. आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइस मनी का बजट 83.29 करोड रुपए रखा था. इसमें से विजेता बनने वाली टीम को 33.31 करोड रुपए मिलने वाले है, वही फाइनल में हारने वाली टीम को भी 16.65 करोड रुपए मिलेंगे.

लीग स्टेज टीमो को मिलेंगे इतने रुपये

भले ही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमी फाइनल में हार गई हो, परंतु उन्हें भी 6.66 करोड रुपए मिलेंगे. वहीं, लीग स्टेज से बाहर हुई 6 टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को भी 83.29 लाख रुपये मिलने वाले है. भारत के पास आज ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का भी एक शानदार मौका है. साल 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर करोड़ो भारतीय लोगों का दिल तोड़ा था. अब भारत भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिर से करोड़ो लोगों का दिल जीत सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!