रवि दहिया को हराने के लिए दांत से काटने लगा विपक्षी पहलवान इस्लाम सनायेव, फिर भी रवि ने नहीं छोड़ी गर्दन

सोनीपत | किसी भी खेल में खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं कि वे खेल को खेल प्रेम की भावना के साथ ही खेलें. खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ जरूर खेलते हैं लेकिन स्पोर्ट्समैन स्प्रिट जरूर देखने को मिलती है. लेकिन बीते दिन टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया के सेमीफाइनल मुकाबले के अंतिम क्षणों में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिले जो खेल प्रेम की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.

ravi dahiya 2

4 अगस्त बुधवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग का सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया. इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया के सामने कजाखिस्तान के पहलवान नूरिस्लाम सनायेव थे. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था. कजाखिस्तान पहलवान नूरिस्लाम नई शुरुआत से ही मैच में अच्छी पकड़ बना रखी थी और रवि दहिया 2-9 से पीछे चल रहे थे.

मुकाबले के अंतिम मिनटों में रवि कुमार दहिया की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को विक्ट्री बाई फॉल के माध्यम से 7-9 से हरा दिया. इस दौरान विपक्षी पहलवान ने भारतीय पहलवान रवि के साथ कुछ ऐसी ओझी हरकत की जो खेल प्रेम की भावनाओं को आहत पहुंचाता है. दरअसल आखिरी मिनट में रवि ने कजाख पहलवान के पैरों पर हमला किया और इसके बाद अपनी मजबूत भुजाओं में विपक्षी को जकड़ लिया. इसी समय विपक्षी पहलवान ने पकड़ से छूटने के लिए रवि को काटना शुरू कर दिया लेकिन फिर भी रवि ने विपक्षी पहलवान को नहीं छोड़ा और मैच में जीत हासिल की. फोटो में उनकी दाहिनी बांह में काटने के गहरे निशान का खुलासा हुआ.

कजाखिस्तान के पहलवान नूरिस्लाम सनायेव की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई. अब इस मामले से जुड़ी तमाम तरह की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. कजाकिस्तान के पहलवान की आलोचना की जा रही है और उनके खेल भावना पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया के जुनून की दाद हर कोई दे रहा है और कह रहा है कि विपक्षी द्वारा दांत से काटने के बाद भी रवि ने जीतकर दिखाया. तमाम तरह के सवाल सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे हैं और उठने भी चाहिए क्योंकि हार को सामने देख इस तरह की तुच्छ हरकत करना खेल भावनाओं को आहत पहुंचाता है.

मामले के ऊपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, “ये कितना अनुचित है. हमारे रवि दहिया को हरा नहीं सका तो उनका हाथ काट लिया. शर्मनाक हारे हुए नूर इस्लाम सनायेव. गजब रवि, सीना बहुत चौड़ा कर दिया आपने.”

गौरतलब है कि आज हरियाणा का लाल पहलवान रवि कुमार दहिया देश के नाम ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में उतरेगा. पूरे देश को उस पल का इंतजार है जब रवि के हाथ में गोल्ड मेडल होगा और जापान की राजधानी में भारतीय राष्ट्रगान की धुन सुनाई देगी. भारतीय समयानुसार, रवि कुमार दहिया का फाइनल मुकाबला आज शाम 4:40 पर होगा. इस गोल्ड मेडल मुकाबले में रवि रूस के पहलवान जवुर यूगेव से भिड़ेंगे. पूरे देश को उम्मीद है कि रवि आज स्वर्ण पदक लेकर ही वतन लौटेगा. रवि अगर आज स्वर्ण पदक जीते हैं तो वह रेसलिंग के इतिहास में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले पहले रेसलर बनेंगे. उम्मीद यही की रवि कुमार दहिया इस फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!