T20 World Cup 2022: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में किसकी होगी जीत, टॉस पर करता है निर्भर

स्पोर्ट्स डेस्क | T20 World Cup 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीज थोड़ी देर में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस की बहुत अहम भूमिका होगी. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम अपनी कमाल दिखाने मैदान में उतरेगी. वहीं, केन विलियम्सन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं. लेकिन अभी तक न्यूजीलैंड की टीम ने कोई भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है. साल 2009 में पाकिस्तान ने ये खिताब अपने नाम किया था. इसलिए देखना ये होगा कि इस बार मैच में टॉस जीतकर कौन मैच अपने नाम करता है.

T20 World Cup Pakistan Team

आपको बता दें ये मैच सिडनी में खेला जा रहा है और यहां की पिच स्लो और स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में बाबर आजम हों या केन विलियम्सन, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ऐसे में सिडनी की इश पिच का अंदाजा पाकिस्तान की टीम को पहले से है क्योंकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल से पहले यहां एक मैच खेला है. उसने साउथ अफ्रीका पर डकवर्थ लुईस नियम से 33 रन से जीत हासिल की थी.

कब शुरू होगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.

Pak vs NZ Semi Final T20 WC 2022 LIVE Score

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!