‘खेलो हरियाणा’ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिलेगी लाखों की इनाम, 1342 खिलाड़ी होंगे शामिल 

अंबाला । खेलो हरियाणा के तहत अंबाला में होने वाली चार प्रतियोगिताओं के विजेताओं पर लाखों की इनाम राशि दी जाएगी. टीम इवेंट में जहां इनाम राशि अलग-अलग होगी, वहीं व्यक्तिगत रूप से हर खिलाड़ी काे समान रूप से इनाम राशि दी जाएगी. सबसे ज्यादा इनाम राशि खो-खो के खेल में विजेता टीम को मिलेगी. दूसरी ओर खिलाड़ियों को मेडल देकर भी सम्मानित किया जाएगा. इनाम राशि हासिल करने वाले में खिलाड़ी संख्या लड़कों और लड़कियों में बराबर रहेगी.

Sports 

मिलेगा सबसे ज्यादा इनाम

खो-खो के खेल में सबसे ज्यादा इनाम राशि रहेगी, जबकि इस टीम में खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक 24 है. इस इवेंट में 2 लाख 40 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख 20 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 72 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 48 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह जूडो में 1 लाख 40 हजार रुपये इनाम में विजेताओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में कुल चालीस हजार रुपये, लड़कियों की जिमनास्टिक में एक लाख चालीस हजार रुपये, तथा आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में पचास हजार रुपये इनाम राशि में दिए जाएंगे. 

1342 खिलाड़ी लेंगे भाग

खेलो हरियाणा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को समान रूप से क्रमश: 5000, 3000 और 2000 रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा. इन चार इवेंट में 6 लाख 10 हजार रुपये की इनाम राशि है. इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर भी सम्मानित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अंबाला में होने वाले इस ईवेंट में 1342 खिलाड़ी भाग लेंगे. 

तैयारियों पर जोर

DSO एन सत्यन ने बताया कि खेलो हरियाणा को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इवेंट के आयोजन को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. सभी कोच को भी इस संंबंध में जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. 

गौरतलब है खेलो हरियाणा में इस बार लाखों रुपयों की इनाम दी जाएगी. खेलो हरियाणा में बैडमिंटन, खो-खो, जिम्नास्टिक और जुडो की खेल प्रतियोगिताएं होंगी. इन चार इवेंट में विजेता टीम को 6 लाख रुपये कैश दीए जाएंगे. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!