आज हरियाणा के लाल बजरंग पुनिया पर पूरे देश की नजर, ऐसा रहेगा 6 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में भारत का कार्यक्रम

नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में 5 अगस्त का दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारत ने बीते दिन दो ओलंपिक पदक अपने नाम किए. टोक्यो ओलंपिक के 15वें दिन भी भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि आज के दिन भी भारत कई पदक अपनी झोली में डाल सकता है.

Webp.net compress image 13

6 अगस्त, टोक्यो ओलंपिक का आज 15वां दिन है. आज के दिन भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ भिड़ेगी. वहीं कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद वर्ल्ड चैंपियन बजरंग पुनिया भी अपने टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज करेंगे. रेसलर बजरंग पुनिया से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है.

टोक्यो ओलंपिक में 6 अगस्त को भारत का शेड्यूल

  • एथलेटिक्स: गुरप्रीत सिंह, पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा, 2:00 am
  • 1:00 pm- प्रियंका गोस्वामी और भावना जाट, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल
  • 05:07 pm- पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले पहला चरण, दूसरी हीट
  • 4:00 am- गोल्फ: अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड तीन
  • 7:00 am- हॉकी: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला कांस्य पदक मैच
  • 8:00 am- कुश्ती: बजरंग पूनिया बनाम अरनाजर अकमातालिव (किर्गिस्तान), मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा
  • 8:00 am- सीमा बिस्ला बनाम सर्रा हमदी (ट्यूनीशिया), महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा का रेपेचेज दौर

शानदार रहा 5 अगस्त का दिन

भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का 14वां दिन बेहद खास रहा. भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलिंपिक में 41 साल बाद पहला पदक जीता. कुश्ती में रवि दहिया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गए और उन्हें पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलिंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक पूनिया कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन से हार गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!