आज से टोक्यो पैरा ओलंपिक की शुरुआत, यहां देखें हरियाणा के सभी 19 खिलाड़ियों का शेड्यूल

नई दिल्ली । आज 24 अगस्त से जापान की राजधानी टोक्यो में पैरा ओलंपिक 2020 खेलों का आगाज होने जा रहा है. इस बार पैरा ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है. ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अब पैरा ओलंपिक में पूरे देश को पैरा एथलीट्स से अच्छे प्रदर्शन और पदकों की बड़ी उम्मीदें हैं.

tokyo olympicsLY

जापान की राजधानी टोक्यो में आज 24 अगस्त मंगलवार से पैरा ओलंपिक 2020 की शुरुआत होने जा रही है. 5 सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में भारत की ओर से 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे. भारतीय पैरा एथलीट्स तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में चुनौती पेश करेंगे. खास बात यह है कि पैरालंपिक खेलों में अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है.

पैरा ओलंपिक में हरियाणा के 19 खिलाड़ी

खेलों का जिक्र आते ही हरियाणा राज्य के खिलाड़ियों का नाम शीर्ष पर आना स्वाभाविक है. ओलंपिक की तरह ही पैरा ओलंपिक 2020 में हरियाणा के खिलाड़ी जलवा दिखाते नजर आएंगे. भारतीय 54 पैरा एथलीट में अकेले 19 खिलाड़ी हरियाणा राज्य के हैं. हरियाणा के 19 पैरा खिलाड़ियों में भाला फेंक और निशानेबाजी में चार-चार, क्लब थ्रो में तीन, डिस्कस थ्रो में दो जबकि ऊंची कूद, पावरलिफ्टिंग, शॉट पुट, आर्चरी, ताइक्वांडो व बैडमिंटन में एक-एक खिलाड़ी शामिल है.

हरियाणा के पैरा एथलीट‌ का पूरा कार्यक्रम

27 अगस्त

तीरंदाजी, पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट: हरविंदर सिंह

पॉवर लिफ़्टिंग, पुरुषों का 65 किलोग्राम इवेंट: जयदीप देशवाल

28 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F57 इवेंट: रणजीत भाटी

29 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का डिस्कस थ्रो F52: विनोद कुमार

एथलेटिक्स, पुरुषों का हाई जंप T47 इवेंट: राम पाल

30 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का डिस्कस थ्रो F56: योगेश कठूनिया

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F64: सुमित अंटिल

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1, पुरुषों का राउंड वन इवेंट: दीपक सैनी

31 अगस्त

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल SH1, पुरुषों का P1 इवेंट: मनीष नरवाल

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल SH1, पुरुषों का P1 इवेंट: सिंहराज

1 सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का क्लब थ्रो F51 इवेंट: अमित कुमार सरोहा

2 सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का शॉट पट F35 इवेंट: अरविंद मालिक

बैडमिंटन, पुरुष सिंगल्स SL4: तरुण ढिल्लों

ताइक्वांडो, महिलाओं का K44-49 किलोग्राम इवेंट: अरुणा तंवर

निशानेबाजी, 25 मीटर पिस्टल SH1, मिक्स्ड P3 इवेंट: आकाश और राहुल जाखड़

3 सितंबर

एथलेटिक्स, महिलाओं का क्लब थ्रो F51 इवेंट: एकता भयान

निशानेबाजी, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1, पुरुष इवेंट: दीपक सैनी

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F54: टेक चंद

4 सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F41 इवेंट: नवदीप सिंह

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर राइफल प्रोन, मिक्स्ड R3: दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू, अवनि लेखरा

निशानेबाजी, 50 मीटर पिस्टल SH1, मिक्स्ड P4 इवेंट: आकाश, मनीष नरवाल, सिंहराज

5 सितंबर

निशानेबाजी, 50 मीटर राइफल प्रोन SH1, मिक्स्ड R6 इवेंट: दीपक सैनी, अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू

टोक्यो ओलंपिक में रहा हरियाणवी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत ने अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार भारत ने 7 मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पानीपत के नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड दिलाया है. सोनीपत के रेसलिंग में रवि दहिया ने सिल्वर और झज्जर के बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वही ब्रोंज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में भी दो खिलाड़ी हरियाणा के शामिल थे.

रियो पैरा ओलंपिक में रहा भारत का शानदार प्रदर्शन

भारत ने 2016 के रियो पैरालिंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया था और कुल 4 मेडल अपने नाम किए थे. इनमें से मरियप्पन थंगावेलु ने ऊंची कूद में और देवेंद्र झाझड़िया ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं दीपा मलिक ने शॉट पुट में सिल्वर अपने नाम किया था, जबकि वरुण सिंह भाटी ने भी हाई जंप में ही पोडियम में जगह बनाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. भारत ने 1972 में पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा लिया था और तब से इन खेलों में कुल 12 पदक जीत चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!