Travel Guide: स्विट्जरलैंड से कम नहीं हरियाणा की ये जगह, मई के महीने में सबसे ज्यादा आते है दिल्लीवासी

पंचकूला, Travel Guide | अक्सर हम घूमने फिरने के लिए अपने शहर के करीब की जगह ही चुनते हैं क्योंकि ज्यादा ट्रैवलिंग की वजह से हमें कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है. साथ ही, हमारा आधे से ज्यादा समय तो सफर में ही खराब हो जाता है. यदि आप भी अपने शहर के आसपास एक बेस्ट जगह की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. गर्मियों की छुट्टियों के लिए शिमला, मनाली आदि स्थानों पर भी आप जा सकते हैं. इन स्थानों पर जाने के लिए आपको कई घंटों तक ट्रेवल करना पड़ता है.

travel

जानिए हरियाणा का स्विट्जरलैंड

इसके विपरीत यदि आप दिल्ली मे रहते हैं और आसपास कहीं घूमने की जगह तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको हरियाणा के एक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे जो किसी भी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. इस पहाड़ी जगह का नाम मोरनी हिल्स है जो हरियाणा के साथ- साथ दिल्ली वालों के लिए भी काफी नजदीक पड़ती है. आज हम आपको इस हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

टिक्कर ताल: मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप टिक्कर ताल से कर सकते हैं. टिक्कर ताल मोरनी हिल्स में घूमने के लिए बेस्ट जगह है, यह ताल अपनी दो खूबसूरत झीलों की वजह से काफी फेमस है. यहां एंट्री के लिए आपको फीस देनी होती है और अंदर जाकर झील को देखने के अलावा वोटिंग जैसी एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं. इस ताल के आसपास हरियाली और शांत वातावरण आपको काफी पसंद आता है, पिकनिक के लिए यह जगह बेहतरीन विकल्प है.

एडवेंचर पार्क: टिक्कर ताल के बाद आप मोरनी हिल्स के एडवेंचर पार्क में भी घूमने जा सकते हैं. इस पार्क में स्थित कैफेटेरिया और उसके साथ एक खूबसूरत ट्री- हाउस है. यहां आप अपने परिवार के साथ बैठकर कॉफी, नाश्ता आदि का मजा ले सकते हैं. यहां बोट राइडिंग, ट्रैकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रॉक क्लाइंबिंग के अलावा भी कई एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. फैमिली और बच्चों के साथ घूमने के लिए यह काफी मजेदार स्थान है.

गुरुद्वारा नाडा साहिब: अगर आप हरियाणा के आसपास पंचकूला में घूमने के लिए निकल रहे हैं तो गुरुद्वारा नाडा साहिब दर्शन करने के लिए भी आ सकते हैं. शिवालिक तलहटी में घग्गर नदी के पास पंचकूला में मौजूद गुरुद्वारा नाडा साहिब सिखों की बेहद पवित्र और प्रसिद्ध जगह है. यहां आकर आप शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं. गुरुद्वारे के बारे में कहा जाता है कि यहां पर गुरु गोविंद सिंह जी ठहरे थे. चंडीगढ़ हवाई अड्डा जो मोरनी पहाड़ियों से तकरीबन 50 KM की दूरी पर स्थित है. यह हवाई अड्डा अन्य भारतीय शहरों से भी जुड़ा हुआ है. हवाई अड्डे से मोरनी हिल्स तक के लिए आप टैक्सी ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!