दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए सेक्टर 8 के पास बनेगा अंडरपास, फरीदाबाद के लोगों को होगी सहूलियत

फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे लिंक रोड के तहत सेक्टर- 8 के पास अंडरपास करीब डेढ़ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए उतार- चढ़ाव का काम भी सेक्टर- 8/ 9 डिवाइडिंग रोड से शुरू हो गया है. इसके बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को सहूलियत होगी. सेक्टर- 75, 76, मिर्जापुर, नीमका आदि गांवों के हजारों लोग यहां से गुजरते हैं.

express way

फरीदाबाद से गुजरने वाली बाइपास सड़क को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे लिंक रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत, सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है.

प्रोजेक्ट में अंडर पास का नहीं था प्रावधान

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर- 8 के पास सेक्टर- 75 को जाने वाली सड़क के लिए प्रोजेक्ट में अंडर पास का प्रावधान नहीं था. सेक्टर के लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अंडर पास निर्माण की मांग रखी थी. इसके बाद, यहां अंडरपास बनाने का काम शुरू किया गया. मुख्य सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. उम्मीद है कि अगले एक से डेढ़ महीने में बीच का हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा.

लोगों को मिलेगा लाभ

इसके बाद सेक्टर- 75 से सेक्टर 8 आने- जाने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. ऊपरी हिस्से का काम होने में समय लगेगा. अंडर पास बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर- 8 के साथ- साथ 75, 76, मिर्जापुर, नीमका आदि गांवों के लोगों को सुविधा होगी. एनएचएआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अंडरपास पर काफी काम किया गया है. बाकी काम एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

जून तक पूरा होगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

डीसी व स्मार्ट सिटी के सीईओ विक्रम सिंह ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के चल रहे विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्य सुचारू रूप से होने चाहिए. बैठक में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के डीजीएम अरविंद सिंह, डीजीएम कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!