Haryana Weather Update: अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना, देखें जिलों की लिस्ट

हिसार | जून के पूरे महीने में गर्मी का सितम झेलने के बाद हरियाणा के लोगों के लिए जुलाई का महीना राहत लेकर आता नजर आ रहा है. बीते दिनों से हरियाणा के कई जिलों और इलाकों में हल्की आंधी तूफान के साथ समय-समय पर बारिश भी देखने को मिली. राज्य में बीते दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. जिसे राज्य के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. कुछ ही देर पहले मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों के मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है.

barish

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 3 घंटों में राज्य के कई जिलों और इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कुछ जिलों के नामों को भी शामिल किया गया है जिसमें भिवानी, चरखीदादरी, हिसार, फतेहाबाद जिले है. निम्न जिलों के आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी तमाम रिपोर्टों से अनुमान लगाया जा सकता है कि जुलाई का महीना हरियाणा राज्य के लोगों के लिए राहत भरा रहेगा. 10 जुलाई के बाद से राज्य में मॉनसून हवाओं के लिए अनुकूल परिस्थितियां भी बनती नजर आ रही है यानी आने वाले दिनों में राज्य में जल्द ही मानसूनी बारिश भी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!