हरियाणा में अब ठंड देने जा रही है दस्तक, पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवाएं चलने से बदलेगा मौसम

चंडीगढ़ | कुछ दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. रात में राज्य का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे तापमान में भी अब और अधिक गिरावट आने की संभावना है. यानी कि अब ठंड दस्तक देने जा रही है.

Sardi Cold Weather 1

मौसम का पूर्वानुमान

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 9 नवंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा उत्तरी हरियाणा में 7 नवंबर रात्रि व 8 नवंबर को एक दो स्थानों पर गरज-चमक व तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. इसके बाद 10 नवंबर से हवाओं की दिशा में भी बदलाव संभावित जो उत्तर पूर्वी से उत्तर पश्चिमी होने के आसार है. जिससे पहाड़ों की तरफ से ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होगी.

बदलते मौसम के कारण लोगों को सर्दी, खासी, जुखाम, बुखार की शिकायत हो रही है. राज्य के अस्पतालों में भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि तापमान में बढ़ोतरी और रात के समय कम होने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बढ़ता वायु प्रदूषण भी लोगों के काफी खतरनाक सिद्ध हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!