Haryana Weather Update: अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश, यहां देखें जिलों की लिस्ट

 हिसार | हरियाणा राज्य में एक बार फिर बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति बनती नजर आ रही है. अगले कुछ दिनों में राज्य के भीतर बारिश होने की संभावना है. कुछ ही देर पहले सुबह 8:30 बजे कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अल्पायु पूर्वानुमान जारी किया गया है.

weather barish

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 3 घंटों में राज्य के कई जिलों में तेज हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है.

कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अपनी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कुछ जिलों के नाम भी दिए गए हैं. जिसमें सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, करनाल, अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखीदादरी, रोहतक, झज्जर जिला व इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. इन जिलों में बारिश होने की अधिक संभावना है.

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा राज्य में 17 से 19 अक्टूबर के बीच में बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. आज रात से ही राज्य के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. बारिश के बाद राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दीपावली तक राज्य में अच्छी-खासी ठंड होने लगेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!