हरियाणा में जल्द गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन मानसून देगा दस्तक

चंडीगढ़ | हरियाणा में तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में गर्मी और बढ़ेगी. हालांकि रात के समय मौसम में बदलाव की संभावना है. पानीपत में बढ़ती गर्मी के चलते रविवार को पारा 39 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में गर्मी और बढ़ेगी. तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ वायु गुणवत्ता का स्तर भी बिगड़ रहा है. सेक्टर 18 स्थित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निगरानी केंद्र के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 147 था जबकि सामान्य स्तर 90 है.

weather barish

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश की संभावना है. इससे 27 जून को बादल छा सकते हैं, जबकि 28 जून से बारिश शुरू होने की संभावना है. शुरुआत में दो दिनों तक कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 30 जून और 1 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यानी जून के आखिरी दिन मानसून दस्तक दे सकता है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगर मानसून 30 को नहीं पहुंचता है तो जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस रहा.

29 जून को आएगा मानसून

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 29 जून से यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत समेत कई शहरों में बारिश हो सकती है. 3 से 4 जुलाई तक पूरे हरियाणा में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. किसानों का कहना है कि अब बारिश की जरूरत है, क्योंकि खेतों में धान की बुवाई का काम चल रहा है. धान बोने के लिए पानी की जरूरत होती है. अगर अभी बारिश हुई तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!