हरियाणा में झमाझम बारिश के आसार, इस तारीख से मेहरबान हो रहा है मौसम

चंडीगढ़ | पूरे उत्तर भारत में गर्मी का रौद्र रूप जारी है और लगातार बढ़ रहे तापमान ने आमजन का हाल-बेहाल किया हुआ है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब बारिश हो और गर्मी से राहत मिलें. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की भविष्यवाणी करते हुए बताया हैं कि 15 जून से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं.

barish 3

कब होगी बारिश

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 15 जून को यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज- चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 16 जून से हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बदरा मेहरबान होंगे और गरज- चमक के साथ झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण- पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, नूंह, गुरुग्राम , पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में 16 जून को कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. जबकि 17 और 18 जून को सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

बता दें कि हरियाणा में तापमान लगातार आसमान छू रहा है. हिसार में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो वहीं राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून हरियाणा पहुंचेगा. उससे पहले प्री मानसून की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं फसलों को भी जबरदस्त फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!