हरियाणा में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, देखें लेटेस्ट अपडेट

हिसार | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से लगातार मौसम कुछ दिनों से परिवर्तनशील रहा है. जिस वजह से हरियाणावासियों को गर्मी से तो राहत मिली ही है साथ ही लू चलने की संभावनाएं भी दिनोंदिन कम हो चुकी हैं. आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.

Garmi 2

मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा में 25 मई से लेकर 29 मई तक मौसम के खुश्क रहने की संभावना है. अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने आगे बताया है कि इस दौरान दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. मगर बीच-बीच में इसके साथ हल्की हवाएं चलती रहेंगी.

क्या गर्मी की बढ़ेगी संभावना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने 29 मई तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना के साथ तापमान के वृद्धि होने की भी आशंका जताई है. बारिश को लेकर भी कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. मगर इसका मतलब यह नहीं है कि फिर से वैसी ही गर्मी आपको देखने को मिलेगी जो कुछ दिनों पहले दिखा करती थी. क्योंकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान को छोड़कर भारत के किसी भी राज्य में अगले 5 दिनों तक लू चलने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.

बता दें कि हरियाणा के पड़ोसी दिल्ली में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने 7 दिनों तक जताई है. साथ ही इसका कुछ-कुछ प्रभाव हरियाणा के जिलों में भी देखने को मिलेगा. यही कारण है कि लू जैसी स्थिति अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में बिल्कुल भी नहीं दिखाई देगी. इसलिए यह लोगों के लिए राहत की खबर है.

वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!