Weather Update: ठंड से मिलेगी राहत, जल्द चढ़ेगा पारा; जानिए IMD ने की क्या भविष्यवाणी

नई दिल्ली । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. अगले 2-4 दिनों में शीतलहर और सर्दी की स्थिति में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने 2 से 4 फरवरी के बीच भारत के कई राज्यों में बारिश का भी अनुमान जताया है.

COLD SARDI

अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर और कोल्ड डे की स्थिति में धीरे-धीरे कमी दर्ज होगी जबकि उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 2-4 फरवरी तक बारिश होगी. 2 फरवरी तक उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

पंजाब- हरियाणा में चलेगी ठंडी हवाएं

आईएमडी ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि 2 फरवरी से दिल्ली के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 2 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 3-4 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक 1 फरवरी तक दिल्ली में धुंध भरी सुबह के साथ आसमान साफ रहेगा. आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहने की संभावना है क्योंकि दोनों केन्द्र शासित प्रदेशों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!