हरियाणा में जानें मौसम का हाल, कब तक रहेगी सर्दी या सताएगी गर्मी

पानीपत । फ़रवरी में ही सूर्य देवता मार्च की तपिश महसूस कराने लग गया है. तेज धूप से जैसे सर्दी खत्म सी हो गई है और मौसम सामान्य होने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों ने कल यानि रविवार को तेज गति से हवाएं चलने की संभावना जताई है. दिन में तेज धूप का असर देखने को मिलेगा.

badal cloud

गर्मी बढ़ने के साथ ही दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पार्कों में भी अब लोगों की आवाजाही पहले से अधिक होने लगी है. सुबह मौसम साफ होने से मॉर्निंग वॉक पर लोग पहले की अपेक्षा अधिक निकल रहें हैं.

औद्योगिक नगर पानीपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मोडरेट स्थिति में हैं. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जाहिर है हवा में रफ्तार से वायु प्रदुषण में इजाफा हो सकता है. पीएम 2.5 का स्तर सुबह 52 अंक दर्ज किया गया है.

स्वास्थ्य का रखें ध्यान

डाक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है. अक्सर लोग गर्म मौसम होते ही तुरंत प्रभाव से सर्दी के कपड़े निकाल देते हैं लेकिन बीच-बीच में चलने वाली तेज हवाएं फिर से ठंड का अहसास कराती है.

शाम होते-होते फिर से मौसम में ठंड बढ़ने लगती है. डाक्टरों ने बताया कि ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. ठंड की वजह से वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!