हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, छिटपुट बूंदाबांदी से तापमान में आई भारी गिरावट

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां गर्मी की वजह से हालात दिनों दिन खराब हो रहे थे तो वहीं रविवार को मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को हरियाणा में कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. प्रदेश में 2 दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है.

BARISH 2

तापमान में आई गिरावट

बारिश और हवाओं के कारण मौसम में आए बदलाव से पारा 39 डिग्री से गिरकर 36.2 डिग्री पर आ गया है. इस बीच आज सुबह से ही सोनीपत समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. कुछ जिलों में हल्की बारिश से दिन का तापमान 5 डिग्री तक गिर गया. कई जिलों में मौसम सुहावना रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 7 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. 13- 14 सितंबर को फिर बारिश की संभावना बन सकती है. हरियाणा में सबसे अधिक तापमान सिरसा में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, पिछले नौ दिनों से हिसार में तापमान 39 डिग्री था, जो घटकर 36.2 डिग्री पर आ गया है. हरियाणा में बिजली की खपत अभी भी 25 करोड़ यूनिट से ज्यादा बनी हुई है. हालांकि, दो दिन की बारिश से 66 लाख यूनिट की कमी आई है. 6 सितंबर को यह 26.08 करोड़ यूनिट थी, जो 8 सितंबर को 25.42 करोड़ यूनिट ही रह गई.

मेवात रहा सबसे ठंडा

बारिश के कारण मेवात में तापमान में सबसे ज्यादा 5.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. करनाल के तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट आई. करनाल में तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश के अधिकतम औसत तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, मानसून सीजन की बारिश सामान्य से दो फीसदी कम हो गई है. 10 सितंबर को पंचकुला, यमुनानगर, करनाल, रोहतक और सोनीपत में छिटपुट बारिश दर्ज की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!