हरियाणा में 10 अप्रैल तक लगातार बदलता रहेगा मौसम, पढ़ें विभाग की ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ था. इस बार मौसम विभाग ने किसानों के लिए राहत की खबर दी है. आने वाले दिनों में भी बरसात की संभावना कम ही है जिससे किसानों को कम समस्याएं होगी. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने ताज़ा अपडेट में क्या कहा है…

weather 1

आगे ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा में 10 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परन्तु शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान बीच- बीच में हल्के बादल छाने की भी उम्मीद है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी. इस दौरान बीच- बीच में हल्की गति से हवाएं चलने की भी संभावना है, लेकिन 11 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव संभव है.

तापमान में होगा इजाफा

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से राज्य में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसी बीच 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री बढ़ गया. नारनौल में पारा 36.0 डिग्री तक पहुंच गया. करनाल में रात का तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 4.4 डिग्री कम है

मार्च में हुई 10 फीसदी ज्यादा बारिश

हरियाणा में इस बार मार्च में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. मार्च में 10 फीसदी अधिक बारिश हुई है. 1 से 28 मार्च तक 15.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस दौरान 14.1 मिमी बारिश हुई है. 6 जिलों में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हुई.

किसानों की बढ़ रही चिंताएं

बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. 2 और 3 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ था. सरकार के विशेष गिरदावरी के निर्देश के बाद अब तक 11.23 लाख एकड़ फसल खराब होने की खबर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!