Haryana Weather: हरियाणा में 10 सितंबर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, इस दिन बन रही बरसात की संभावना

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में मौसम कुछ दिनों तक परिवर्तनशील रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अभी भी हिमालय की तलहटियों की तरफ बना हुआ है, जिससे हरियाणा राज्य में मानसून बारिश की गतिविधियों में कमी लगातार 1 महीने से ज्यादा समय से बनी हुई है. परंतु, ट्रफ का पूर्वी छोर दक्षिण की तरफ सामान्य स्तिथि में आ जाने तथा बंगाल की खाड़ी में साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है. जिस वजह से तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण लोकल वेदर सिस्टम बनने से हरियाणा में मौसम 10 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा.

weather 1

बरसात की बन रही संभावना

मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी है कि 6 सितंबर को उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के कुछ एक क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. राज्य में 10 सितंबर के बाद ही मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में हरियाणा में दोबारा से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौजूदा समय में गर्मी की वजह से लोग वैसे ही काफी परेशान हैं. अगर बरसात होती है तो गर्मी से भी छुटकारा मिल सकता है.

इतने एमएम हुई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के दर्ज आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में मानसून के प्रवेश 26 जून से लेकर 4 सितंबर के दौरान 377.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य बारिश (369.3 मिलीमीटर) से 2% ज्यादा हुई है परंतु 11 जिलों में सामान्य बारिश से कम दर्ज हुई है. अगस्त महीने में राज्य के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में फसलों पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!