मौसम: हरियाणा में फिर सक्रिय होगा मानसून, लोगों को मिलेगा गर्मी से छुटकारा

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मानसून फिर से सक्रिय होने के आसार हैं. फिलहाल, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है, जिसके 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने और भारत के उत्तर- पश्चिम में मध्य प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव में मानसून टर्फ लाइन अपनी सामान्य स्थिति के करीब पहुंचने की उम्मीद है.

weather barish 1

बरसात की बनी संभावना

इस कारण 6 से 9 सितंबर के दौरान हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने और पूर्वी और दक्षिणी भागों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी भागों में भी हल्की बारिश की गतिविधियां होने की आशंका है. ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में बदल रहा है और बारिश की संभावना है. हालांकि, पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात से इसकी गतिविधियों पर असर पड़ेगा लेकिन मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसकी संभावना कम है.

अभी ऐसी है मौसम की स्थिति

मौजूदा समय में हरियाणा, एनसीआर में मौसम लगातार साफ और शुष्क बना हुआ है. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और दिन का पारा 40.0 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. तेज रफ्तार हवाओं के कारण रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. इस समय अरब सागर से पश्चिमी गर्म आर्द्र हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण आम जनता को दिन के तापमान में वृद्धि और उमस भरी पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट ने लोगों को राहत भारी खबर दी है. मौसम बदलने के बाद गर्मी से भी छुटकारा मिल जाएगा.

मौसम वैज्ञानिक ने कही ये बात

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पिछले माह की शुरुआत से ही अलनीनो का असर साफ दिख रहा था. मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तलहटी में निष्क्रिय रही. साथ ही, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में भी कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है. बीच में ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीमित स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!