हरियाणा में अब शुरू होगा ठंड का दौर, इस दिन से जमकर बरसेंगे बदरा

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले दिनों बदले मौसम के मिजाज की वजह से अब ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड भी धीरे- धीरे शुरू हो रही है. दूसरी तरफ बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है, जो दो से तीन दिनों तक चलेगा. इससे तापमान में और गिरावट की संभावना रहेगी. बारिश के कारण बिजली की मांग भी 10 लाख यूनिट कम हो गई है.

Sardi Cold Weather 1

सुबह के समय छाने लगा कोहरा

बारिश के बाद सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की दृश्यता 100 मीटर तक थी. इससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. सुबह नौ बजे तेज धूप निकलने के बाद कोहरा छंट गया. अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान इस स्तर पर पहुंचा है.

सरसों की फसल को होगा लाभ

आपको बता दें कि तापमान गिरने के बाद ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण सोमवार से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. आने वाले हफ्तों में मौसम में उतार- चढ़ाव रहेगा. मौसम ठंडा होने के बाद किसानों को काफी राहत मिली है. तापमान में गिरावट से सरसों की फसल तेजी से बढ़ेगी.

प्रदूषण घटा, मगर दिवाली में बढ़ा

दूसरी तरफ प्रदूषण से सबसे बड़ी राहत बारिश के कारण मिली थी, लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण एक्यूआई 400 तक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. बारिश के बाद, इसमें काफी कमी आई. मगर दिवाली त्योहार के दौरान पटाखों से एक बार फिर प्रदूषण बढ़ गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!