हरियाणा में पीएम मोदी के आगमन की आहट, खुद सीएम खट्टर तैयारियों में जुटे; इस जिले में एम्स की रखेंगे आधारशिला

रेवाड़ी | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा में आने की आहट है. पीएम मोदी रेवाड़ी के माजरा गांव में बनने वाले देश के 22वें एम्स की आधारशिला दिसंबर माह में रखने की उम्मीद है. इसके अलावा वह हरियाणा में आधा दर्जन और बड़े प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं. हालांकि पीएमओ की ओर से अभी तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन हरियाणा सरकार अंदरूनी तैयारियों में जुटी हुई है. सीएम खुद तैयारियों को अमली जामा पहना रहे हैं.

PM Narendra Modi

सीएम ने पीएम को दिया न्योता

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा आने का न्यौता दे दिया है. दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी ने हरियाणा आने को लेकर तैयारी में हैं. मगर यह नहीं तय हुआ है यहां पर कब आएंगे. यह भी उम्मीद है कि हरियाणा आने पर वह राज्य को कई योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं.

2019 में पीएम ने की थी एम्स की घोषणा

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने हरियाणा को एम्स का तोहफा दिया था. इस पर अभी तक काम भी शुरू नहीं हो सका है क्योंकि एम्स के लिए चुनी गई जमीन पर विवाद हो गया है. पहले मनेठी में एम्स के लिए जगह फाइनल की गई थी, पर्यावरण विभाग की आपत्ति के कारण इसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद माजरा ग्राम पंचायत ने एम्स के लिए जमीन की पेशकश की. पंचायती जमीन के साथ-साथ सरकार ने किसानों की जमीन भी अधिग्रहीत कर ली

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

बताया जा रहा है कि करीब 200 एकड़ में एम्स का निर्माण किया जाएगा. इससे महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल व अन्य जिलों को फायदा होने की उम्मीद है. करीब 10 हजार लोगों को रोजगार भी मिलने की संभावना है. एम्स निर्माण को लेकर धरना फिलहाल अभी तक जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!