चंडीगढ़ पुलिस में हो रही कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 18 नवंबर 2023 तक करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में जो भी युवा पुलिस में जाना चाहते हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. जी हां, आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका आया है. चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से स्पोर्ट्स कोटा के तहत 45 कॉन्स्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन पदों के लिए 18 नवंबर 2023 तक आवेदन भेज सकते है. यदि इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना चाहिए.

POLICE

यह रहेंगी आयु सीमा

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के 18 से 30 वर्ष के बीच के युवा आवेदन करने के योग्य होंगे. अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी, इसलिए उनके लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष रहने वाली है. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रहने वाली है. सभी उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवेदन शुल्क भी देना होगा.

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

जैसे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपए वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर और महिला आवेदकों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

इसमें पहाड़ी क्षेत्र और पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को 5 सेंटीमीटर छूट दी गई है. इसी प्रकार पुरुष की छाती 84 से 88 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है. इसमें भी दोनों कैटेगरी में 5 सेंटीमीटर की छूट प्रदान की गई है. पुलिस के बच्चे को छाती और ऊंचाई दोनों में से किसी एक में छूट दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!