रेवाड़ी शहर को जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, ग्रेप की पाबंदियां हटने पर पूरे होंगे ये काम

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी के लोगों को अब रोजाना हो रहे जाम से मुक्ति मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि महेंद्रगढ़ रोड पर शास्त्री नगर (रेवाड़ी- नारनौल रेलवे लाइन) और बेरली रोड (रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ रेलवे लाइन) के पास इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है. बहरहाल, प्रदूषण के कारण जीआरपी- 4 लागू होने से कुछ दिनों के लिए काम बंद कर दिया गया है. प्रदूषण से राहत मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा. इस ओवरब्रिज को बनाने के लिए एचएसआरडीसी की ओर से 2 साल का लक्ष्य रखा गया है. रेलवे और एचएसआरडीसी मिलकर इस इंटीग्रेटेड ब्रिज का निर्माण करेंगे.

Flyover Highway

मिलकर पूरा होगा कार्य

बता दें कि रेलवे लाइन के ऊपर और अंडरपास का काम रेलवे करेगा जबकि बाकी काम एचएसआरडीसी करेगा. इसका निर्माण कार्य करीब 20 दिन पहले एचएसआरडीसी ने शुरू किया था जबकि रेलवे की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है. राहत की बात यह है कि फाटक को यातायात के लिए बंद नहीं किया गया है.

सबसे पहले ट्रैफिक डायवर्जन के लिए नए झज्जर बाईपास के रूप में एक विकल्प प्रदान किया जाएगा. जिसके बाद, पुल के निर्माण के लिए फाटकों को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. शहर के एलसी नंबर 3 और 59 पर स्थित इन रेलवे फाटकों पर लंबे समय से ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है.

बाईपास पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

नारनौल रोड (एनएच- 11) को झज्जर रोड से जोड़ने वाला बाईपास ट्रैफिक डायवर्जन का मुख्य विकल्प है. आईओसी लाइन बाइपास मार्ग से गुजर रही है. इस वजह से भी रुकावट आई और काम रुका रहा. अब यहां वन- वे ब्रिज बनाया गया है. बाकी हिस्से में पुल बनने में 5 महीने का वक्त लग सकता है. इसी स्थान पर विद्युत लाइन गुजर रही है. इसे हटाने के लिए एचएसआरडीसी की ओर से लागत भी जमा कर दी गई है. इसे हटाने के लिए निगम कार्रवाई कर रहा है. अधिकारियों ने पूर्ण पुल के एक तरफ को यातायात के लिए खोलने की योजना बनाई है. हालांकि, पुल का निर्माण कार्य 5 साल 8 महीने से चल रहा है लेकिन 5 किलोमीटर लंबा यह बाईपास अब तक पूरा नहीं हो सका है.

ये काम हुआ पूरा

आपको बता दें कि रेवाडी शहर के तीन तरफ रेलवे लाइन बिछी हुई है. जिसके चलते, शहर के नाईवाली चौक और झज्जर रोड पर कई साल पहले ओवरब्रिज बनाए गए हैं. फिलहाल, भाड़ावास रोड पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है. इसका 60 फीसदी काम भी हो चुका है. करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. अब महेंद्रगढ़ रोड और बेरली रोड पर ओवरब्रिज का काम शुरू होने से शहर में रेलवे फाटकों की झंझट लगभग खत्म हो जाएगी अब मुख्य मार्ग पर बाईपास पर गोकलगढ़ से पहले सनसिटी के पास रेलवे फाटक ही बचेगा, जिस पर कोई ओवरब्रिज नहीं होगा

क्या है इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज

यदि कोई ओवरब्रिज या फ्लाईओवर दो या दो से अधिक सड़कों को जोड़कर बनाया जाता है तो उसे इंटीग्रेटेड ब्रिज कहा जाता है. बनने वाला नया पुल केवल एक ही होगा जो कि रेवाडी शहर की तरफ से होगा लेकिन दूसरा हिस्सा महेंद्रगढ़ रोड पर और दूसरा बेराली रोड पर उतरेगा. इसलिए यह इंटीग्रेटेड ब्रिज होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!