हरियाणा में मार्च से होगी बरसात की शुरुआत, अब मौसम में दिखेगा बदलाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम बदलने की वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन भी ठंडा रह रहा है. हालांकि, बीच में धूप जरूर निकाल रही है. उसके बाद, फिर से बादल छा रहे हैं. बादलों की लुका छुपी का खेल हरियाणा के कई जिलों में चल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने नई जानकारी भी दी है.

Barish Weather

आगे ऐसा रहेगा मौसम

एचएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हवाएं भी चलेंगी. 26 और 27 फरवरी को बादल छाये रहने की संभावना है. 28 फरवरी को घनी धूप रहने की संभावना जताई है. हरियाणा में आमतौर पर 1 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. 2 मार्च से कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
हिसार 7.0 24.0
करनाल 6.0 22.0
कुरूक्षेत्र 9.99 23.0
नारनौल 10.0 25.0
सिरसा 10.0 23.0
अम्बाला 9.0 23.0
भिवानी 10.0 24.0
गुरुग्राम 11.0 24.0

प्रमुख शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक

शहर गुणवत्ता सूचकांक
गुरुग्राम 186
हिसार 162
बहादुरगढ़ 132
कुरूक्षेत्र 94
रोहतक 78
अम्बाला 48
भिवानी 71

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!