हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, रेड अलर्ट जारी; इन जिलों में होगी ओलावृष्टि

चंडीगढ़ | हरियाणा के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से बारिश व ओलावृष्टि हुई है. सबसे अधिक नुकसान रेवाड़ी जिले को हुआ है. रेवाड़ी के धारूहेड़ा के दर्जनों गांव में ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल लगभग नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुकी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है, जिससे किसानों की चिंता खत्म होने वाली नहीं है.

barish 3

4 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 4 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र और कैथल में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट है. यहां 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. 12 घंटों के अंदर रेवाडी, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत और फरीदाबाद में तबाही मची है. इससे पहले मार्च में 2 और 3 तारीख को भी ऐसा ही मौसम बना था. इस दौरान भी भारी बारिश के साथ ओले गिरे थे.

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने कहा है कि मौसम में बदलाव के कारण दिन के अधिकतम तापमान में करीब 9 डिग्री की गिरावट आएगी. आज यानी 30 मार्च को दिन का तापमान 30 के आसपास रहने की उम्मीद है. 31 से 3 मार्च तक ऐसे ही हालात रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!