दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान हुआ रिकॉर्ड, उतर भारत में अब ऐसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में चल रही हवाओं का असर दिल्ली में देखा जा रहा है. इन हवाओं की वजह से गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. इसके अलावा, दिल्ली से सटे गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद जैसे इलाकों को भी ठंड अपने शिकंजे में ले रही है.

Sardi Cold Weather 2

सबसे कम तापमान हुआ रिकार्ड

गुरुवार को शहर में सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. दिन में साफ आसमान और धूप ने भी दिन की गर्मी बरकरार रखी. मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर को जिम्मेदार ठहराया है, जिससे न सिर्फ तापमान ठंडा हुआ बल्कि बादल भी साफ हो गए. इन हवाओं की वजह से दिल्ली में कोहरा बनने की संभावना भी खत्म हो गई है. इन वजहों से शुक्रवार को भी कोहरे का असर नहीं देखा गया है.

उतर भारत में अब ऐसा रहेगा मौसम

उत्तरी मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने की संभावना है. इस साल दिसंबर का पखवाड़ा चल रहा है लेकिन ठंड अपने तीखे तेवर के साथ अपनी शुरुआत नहीं दिखा रही है. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर दर्ज किया जा रहा है. कहीं-कहीं तापमान में 15.0 से 18.0 के बीच अंतर दर्ज किया जा रहा है. इस प्रकार का तापमान अंतर पेड़-पौधों, कृषि फसलों, जानवरों और मनुष्यों के लिए अनुकूल नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!