हरियाणा में आज निकली धूप, कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा के अधिकतर जिलों में सुबह के समय से ही तेज धूप निकल आई है जिससे लोगों को ठंड का एहसास भी बिल्कुल कम हो रहा है. धूप निकलने के कारण सड़कों पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने वाला है जिससे लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में स्कूली बच्चों को मुफ्त मिलेगी पुस्तकें, विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने मांगी डिमांड

weather mausam dhup

मौसम बदलने की वजह से हरियाणा के करनाल और अंबाला की हवा सबसे साफ रही है. करनाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 48 तो, अंबाला का 49 पर पहुंच गया. इनके अलावा 11 जिलों में एक्यूआई 100 से नीचे रहा. लोगों को अब शुद्ध हवा भी मिल रही है.

5 फरवरी तक मौसम में दिखेगा बदलाव

मौसम साफ रहने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता पांच मीटर रही. शनिवार से अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ की हवाएं पहाड़ों की ओर बढ़ेंगी, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

हरियाणा के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं. कल पूरे हरियाणा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit