हरियाणा में बदलेगा मौसम का तेवर, रात में होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

चंडीगढ़ । हरियाणा में आज रात एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव हवाओं में दिखाई देगें. इससे दिन के तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. साथ ही हवा की दिशा उत्तर पश्चिम या पश्चिम से पूर्व की ओर होने की वजह से 19 फरवरी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हवाएं चलने की संभावना है.

BADALMOUSAMCLOUD

तापमान का क्या है असर

तापमान की बात करें तो फरवरी महीने में सबसे अधिक तापमान हिसार में दर्ज किया गया है. यहां दिन के वक्त 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जबकि रात के वक्त लगातार तापमान में गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में गुरुवार को सबसे कम तापमान नारनौल में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वही प्रदेश में अधिकतम तापमान हिसार में 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. हिसार में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से जीरो 3.5 कम है.

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय की क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी और उत्तरी पश्चिमी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है वही इस दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एमएल खीचड़ के मुताबिक हरियाणा में 17 फरवरी की रात को मौसम पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. वही 19 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!