हरियाणा के 32 शहरों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में बरसात की गतिविधियां फिर से आरंभ हो चुकी है. इसे लेकर आज भी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज 32 शहरों में बारिश होगी. इसके लिए विशेषकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को भी बरसात देखने को मिली है.

Barish Weather

इन शहरों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, असंध, कैथल में गरज के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही, 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. जींद, पानीपत, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, हिसार, नाथूसरी चोपटा, फतेहाबाद, रानिया, बापौली शहरों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

सितंबर में 70% कम हुई बारिश

सितंबर में अब तक मानसून ज्यादा मेहरबान नहीं रहा है. 1 सितंबर से अब तक राज्य में सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. अगर अब बरसात होती है तो धान की फसल को तो फायदा होगा मगर बाकी फसलों को नुकसान हो सकता है. इस वक्त बाजरा की फसल मंडियों में आने लगी है. बरसात के कारण बाजरा की फसल भी प्रभावित हो सकती है.

हिसार समेत 7 जिलों में सूखे जैसे हालात

बारिश की कमी के कारण भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, कैथल, सिरसा में हालात सबसे खराब हैं, यहां बारिश नहीं हुई. राज्य के दो जिले ऐसे हैं जहां स्थिति सामान्य बनी हुई है. इनमें फरीदाबाद और गुरूग्राम जिले शामिल हैं. बीते दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान भिवानी में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान करनाल में 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.9 डिग्री की गिरावट है.

हरियाणा में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश

  • महेंद्रगढ़ में 82.5 मिमी
  • कुरूक्षेत्र में 58 मिमी
  • करनाल में 42.3 मिमी
  • अंबाला में 39 मिमी
  • पंचकूला में 19 मिमी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!