मौसम विभाग का पूर्वानुमान: हरियाणा के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, मौसम में होगा बड़ा बदलाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. बता दें कि वर्तमान में ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है. हरियाणा के कुछ इलाकों में सुबह शाम के समय घना कोहरा भी छाने लगा है. हिसार के मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के अगले एक हफ्ते के मौसम का अनुमान जारी किया गया.

weather barish

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों के मौसम के बारे में पूरा अनुमान लगाया गया है. इस अनुमान के अनुसार हरियाणा राज्य में आने वाले 2 दिनों तक उत्तर पश्चिमी सीट हवाएं चलने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी और साथ ही ठंड भी बढ़ेगी. इसी के साथ 3 जनवरी से हवा में संभावित बदलाव उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने के फल स्वरुप 4 जनवरी को प्रदेश में दक्षिण में पश्चिमी क्षेत्रों के स्थानों पर धुंध के पड़ने की संभावना भी है.

हरियाणा राज्य में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा में मौसम में परिवर्तन होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इसके फलस्वरूप प्रदेश में 5 जनवरी से 7 जनवरी रात तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इस समय के दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है किंतु वही रात के तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!