हरियाणा में उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

चंडीगढ़ | हरियाणा में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कुछ स्थानों पर ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तेज धूप से दिन का तापमान बढ़ेगा, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. कल से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होगा, जिसे देखते हुए 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 1465 तक पहुंच गई है. बाढ़ से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, 6 लोग घायल हुए हैं और दो लापता हैं.

Barish Image

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें उत्तरी हरियाणा में कैथल, करनाल के साथ- साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व में रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं. वेस्ट और साउथ वेस्ट में हिसार, जिंद, भिवानी और चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

बाढ़ से अब तक 500 करोड़ का नुकसान

बता दें कि करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हरियाणा सरकार ने बताया है कि 12 जिलों के साथ-साथ 1465 गांव बाढ़ ग्रस्त हैं. 232 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 3878 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बाढ़ और बिजली गिरने से अब तक 21 सौ बड़े जानवरों की मौत हो चुकी है. 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है.

बारिश की राह देख रहे लोग

बता दें कि मौजूदा समय में हरियाणा में गर्मी की वजह से हालत लगातार खराब होती जा रही है. आलम यह है कि रात के समय भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करने का काम किया है. वहीं, लगातार बिजली के कट ने भी लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में बारिश की राह फिर से लोग देख रहे हैं. बारिश के बाद मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!