हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में इस दिन से बदलेंगे मौसम के तेवर, कुछ जगहों पर हो सकती है बूंदाबांदी

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौजूदा समय में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. पूरे क्षेत्र में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. यहां सुबह और शाम ठंड पड़ रही है. नारनौल के राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान कमजोर होकर अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है.

Sardi Ka Mausam Weather

यहां ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर मध्य प्रदेश में जहां मौसम लगभग साफ रहेगा तो वहीं पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजस्थान के दक्षिणी भागों में भी इस मौसम प्रणाली द्वारा बारिश की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाएगा जबकि इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा.

उतर भारत में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तरी मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 15 तारीख से तापमान गिरने की संभावना है. इस साल दिसंबर का पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन ठंड अपने तीखे तेवर के साथ अपनी शुरुआत नहीं दिखा रही है. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर दर्ज किया जा रहा है. कहीं-कहीं तापमान में 15.0 से 18.0 के बीच अंतर दर्ज किया जा रहा है. इस प्रकार का तापमान अंतर पेड़-पौधों, कृषि फसलों, जानवरों और मनुष्यों के लिए अनुकूल नहीं है.

यहां हुई बारिश

चक्रवाती तूफान मांडू के अवशेषों के प्रभाव से आज जिला उज्जैन के खरसोद खुर्द में भारी बारिश हुई. जो सोमवार को गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, खंडवा, खरगोन में कुछ स्थानों पर कमजोर पड़ गया. देवास, इंदौर, शाजापुर, होशंगाबाद, हरदा और सीहोर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

बारिश की संभावना

इसके अलावा, कहीं-कहीं भारी बारिश की भी प्रबल संभावना है. साथ ही, मध्य प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, भोपाल, अगरमालवा, उज्जैन और रतलाम में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं. राज्य के बाकी पूर्वी जिलों में बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!