हरियाणा में बारिश को लेकर आज येलो और ऑरेंज अलर्ट, इन क्षेत्रों में शुरू हुई रिमझिम वर्षा

चंडीगढ़ | मौसम विभाग की ओर से आज हरियाणा में बारिश (Haryana Weather) को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 4 जिलों करनाल, कैथल, अंबाला और कुरूक्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुरुक्षेत्र में सुबह से ही बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, इसलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

barish

यहां हुई बारिश शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि थानेसर, पिहोवा, शाहबाद, कालका, बराड़ा, छछरौली, नारायणगढ़ कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, गुहला, पिहोवा, अंबाला, हिसार, फतेहाबाद, इंद्री, रादौर, नरवाना, टोहाना, कलायत, रणतायढ़ में बारिश शुरू हो गई है. फिलहाल, इन क्षेत्रों में पूरे दिन रुक रुक कर बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

मानसून अब तक रहा मेहरबान

राज्य में 1 जुलाई से अब तक 205.3 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 58% अधिक है. मानसून सीजन में 1 जून से 27 जुलाई तक 286 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 55% अधिक है. हालांकि, अब राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन प्रदेश की दोनों नदियों घग्गर और यमुना में जलस्तर कम होना शुरू हो गया है.

फ़रीदाबाद में सबसे ज़्यादा बारिश

24 घंटे में औसतन 5.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश फरीदाबाद में 54.5 मिमी दर्ज की गई. हिसार में 28 मिमी, पलवल में 22 मिमी बारिश हुई. इस बारिश के कारण शहरों की सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!