हरियाणा में एक और नेशनल हाईवे को मंजूरी, इन राज्यों को भी होगा फायदा

जगाधरी। रविवार को जगाधरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हाईवे पौंटा मार्ग को जगाधरी से ताजेवाला तक के सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इसके लिए सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपए की लागत राशि मंजूर की है. उन्होंने इसके लिए केन्द्र सरकार और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का आभार व्यक्त किया है.

Highway

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि बहुत जल्द इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा. इस फोरलेन के निर्माण से यमुनानगर जिले समेत साथ लगते उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित के विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है.

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत राशि खर्च कर अनेक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा चुका है और अनेक कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे और हल्के को किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा. वह पूरी लगन से क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रयास कर रहे हैं.

कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) व पीएम मोदी (Narendra Modi) के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में मंजूर करा कर विकास कार्यों को प्रगति प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!