हरियाणा सरकार जल्द देगी बुढ़ापा पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा, दुष्यंत चौटाला ने दिए ये बयान

यमुनानगर | हरियाणा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की JJP 9 दिसंबर को भिवानी में अपनी पार्टी का 5वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में घूम कर लोगो को स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण दे रहे हैं. JJP राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने पार्टी के सभी नेताओं व विधायकों की ड्यूटी लगाई है ताकि वो अधिक से अधिक लोगों को रैली का निमंत्रण दे सकें.

bhudapa pension

इसी कड़ी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोमवार को यमुनानगर के दौरें पर रहे, जहां उन्होंने लोगों को स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही बुजुर्ग सम्मान- भत्ता, विधवा व दिव्यांग पेंशन 3 हजार रुपए प्रति महीना मिलेगी. इससे प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बनाने के समय दोनों पार्टियों में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत पेंशन बढ़ाने पर भी सहमति बनी थी, जिसका तोहफा बहुत जल्द पेंशनर्स को मिलेगा.

वहीं, प्रदेश भर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा सरकार इस दिशा में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. पूरे हरियाणा में हाइवे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. प्रदेश में नया ग्रीनफील्ड हाइवे नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर से अंबाला तक बनेगा, जिससे नेशनल हाईवे-44 पर से लोड कम हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!